महाशिवरात्रि पर्व पर सर्व कल्याणेश्वर महादेव मन्दिर पोस्ट आफिस रोड़ क्लेमेनटाउन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़



On the occasion of Mahashivratri, a crowd of devotees gathered at Sarva Kalyaneshwar Mahadev Temple, Post Office Road, Clementtown.
देहरादून: प्रातः से ही स्थान पोस्ट आफिस रोड़ क्लेमेनटाउन देहरादून में सर्व कल्याणेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की शिवलिंग पर जल,दूध, दही, बिल्वपत्र,बेर आदि चढ़ाने की भीड़ उमड़ पड़ी। मन्दिर पुजारी पंडित देवेन्द्र नौडियाल ने सभी भक्तों को तिलक लगाकर प्रसाद आशीर्वाद स्वरूप वितरण किया और सभी लोगों व छेत्र की सुख शांति के लिए सर्व कल्याणेश्वर महादेव जी की पूजा अर्चना की। इस पुण्य अवसर पर मन्दिर समिति के सदस्यों ने सुन्दर व्यवस्था बनाने में मन्दिर पुजारी का सहयोग किया।
