नगर पालिका परिषद गौचर की समस्याओं के समाधान के लिए अध्यक्ष संदीप नेगी ने आयोजित की बैठक



Chairman Sandeep Negi organized a meeting to solve the problems of Municipal Council Gauchar.
चमोली,मुख्य संवाददाता।। गौचर नगर पालिका के नव निर्वाचित अध्यक्ष संदीप नेगी ने गौचर नगर क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए सभी विभागों के अधिकारियों व नगर क्षेत्र के सामाजिक व राजनीतिक दलों की एक बैठक आहुत की। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों से आये प्रतिनिधियो ने अपना परिचय देते हुऐ गौचर नगर क्षेत्र की समस्याओं के सामाधान के लिए एक जुट होकर सहयोग करने की बात कही।
वही नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष संदीप नेगी ने सभी विभागों,राजनीतिक दलों,सामाजिक संगठनों से नगर क्षेत्र के विकास में सहयोगी की अपील की उन्होंने अपने सम्बोधन मे कहा कि वही नगर वासियों की हर समस्या के समाधान के लिए हर वक्त तैयार रहेगे।
वही जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष व समाजसेवी सुनील पंवार ने नगर क्षेत्र की समस्याओं के समाधान में सहयोग की बात कही। उन्होनंे कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा जो घोषणा पत्र आम जनता के लिए जारी हुआ है उस पर अब यथा शीध्र कार्य करने की आवश्यकता है।
परिचयात्मक बैठक के दौरान वार्ड सदस्यो ने भी नगर क्षेत्र में विकास के लिए हर संभव प्रयास की बात कही। वार्ड नम्बर 6 के सभासद बिनीत रावत ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य सभी विभागों के साथ कॉडिनेसन कर समस्याओं के सामधान में तेजी लाना है।
वही नगर अधिशासी अधिकारी हेमन्त चौहान ने इस बैठक को अच्छी पहल बताया। उनका कहना है कि इस प्रकार की बैठक से भी विभाग के अधिकारियों के साथ तालमेल बिठाकर विकास कार्यों में तेजी लाना है।
