March 17, 2025

फायर सीजन में वन बीट अधिकारियो की बेमियादी हड़ताल जारी

Indefinite strike of one beat officers continues during fire season

चमोली : बीते पांच दिनों से अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तराखंड वन बीट अधिकारियों की बेमियादी हड़ताल जारी है। जिस के चलते वनाग्नि रोकथाम सहित कई अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
जनपद में स्थित वन विभाग के विभिन्न प्रभागों में वन वीट अधिकारी अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल जारी रखे हैं। जिस से वनाग्नि रोक थाम सहित कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं। आंदोलन रत कार्मिकों का कहना है कि वे लगातार लंबे समय से उत्तराखंड वन अधीनस्थ सेवा नियमावली 2016 को पुन लागू करने, वन आरक्षी के पदों पर शत प्रतिशत पदोन्नति करने, वर्दी अधिनियम में संशोधन जैसे तीन सूत्रीय मांगों को लेकर शासन प्रशासन से वार्ता कर चुके हैं लेकिन कोई भी सकारात्मक पहल अभी तक नहीं हो पाई है। उन्होंने साफ तौर पर कहा जब तक उनकी मांगी पूरी नहीं हो जाती उनका आंदोलन जारी रहेगा।

वन आरक्षी संघ के जिला महामंत्री प्रमोद व शशी ने बताया कि जब तक उनकी तीन सूत्रीय मांगों को पूर्ण नहीं किया जाता है तो तब तक उनका बेमियादी आंदोलन जारी रहेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!