December 12, 2024

जिला प्रशासन ने अनसूया मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए वितरित की कम्बल

District administration distributed blankets for the convenience of travelers in Anasuya fair.

चमोली जिले की मंडल घाटी के सती शिरोमणी श्री अनसूया देवी मेला में आयोजित होने वाले मेले की तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई है। जहां मंदिर समिति की ओर से मेले के दौरान आने वाले भक्तों के आवास और भोजन की व्यवस्था की जा रही है। वहीं इसी क्रम में चमोली जिला प्रशासन की ओर से मेले में आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए 50 कम्बलें मंदिर समिति को उपलब्ध कराई है।  अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों को कम्बल प्रदान की। इस वर्ष सती शिरोमणी श्री अनसूया देवी मेला 14 व 15 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!