रामनगर के खिचड़ी नहर में बही जिप्सी, चालक ने कूदकर बचाई जान
रामनगर के क्यारी गांव में स्थित बहने वाली खिचड़ी नहर में पर्यटकों को भ्रमण पर लेने जा रहे जिप्सी चालक की जिप्सी उफान पर आए खिचड़ी नाले में बह गई। जहां जिप्सी चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई।
बताया जा रहा है कि जिप्सी चालक पर्यटकों को सफारी के लिए होटल में लेने के लिए जा रहा था। इसी बीच गाड़ी खिचड़ी नदी में फंस गई और अचानक खिचड़ी नहर का जलस्तर बढ़ गया। जहां चालक ने किसी तरह जिप्सी से छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली।
