November 21, 2024

राजकीय पॉलिटैक्निक पोखरी में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोंगिता का रंगारंग समापन्न

 

Colorful conclusion of two-day annual sports competition at Government Polytechnic Pokhri

 

चमोलीःनरेंद्र सिंह भंडारी राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी, चमोली के वार्षिक खेलकूद का शुभारम्भ रंगारंग कार्यक्रम के साथ संस्था के प्रभारी प्रधानाचार्य सुदर्शन सिंह द्वारा मुख्य अतिथि लक्ष्मी प्रसाद पंत, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पोखरी, विशिष्ट अतिथि अनूप सिंह रावत, खेल प्रशिक्षक, रा0इं0का0 नागनाथ पोखरी एवं विक्रम सिंह भंडारी, प्रधानाध्यापक, रा0उ0प्रा0वि0 पोखरी की उपस्थिति में 25 अक्टूबर 2024 को पोखरी के मिनी स्टेडियम में किया गया।

 


इस अवसर पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा तथा संस्था के प्रभारी प्रधानाचार्य द्वारा भी समस्त छात्र-छात्राओ को खेल भावना के साथ खेल कूद में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया गया। रा0पा0पोखरी द्वारा दिनांक 25 और 26 अक्टूबर 2024 तक आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में बालक वर्ग के 100मी0 दौड़ में ऋषभ असवाल मैकेनिकल तृतीय वर्ष ने प्रथम, शुभम रौतीयाल इलेक्ट्रिक्ल प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान; 200मी0 दौड़ में सुमित कंडारी मैकेनिकल तृतीय वर्ष ने प्रथम, शुभम रौतीयाल इलेक्ट्रिक्ल प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान; 800मी दौड़ में सुमित कंडारी मैकेनिकल तृतीय वर्ष ने प्रथम, साहिल सिंह मैकेनिकल प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान जबकि बालिका वर्ग के 100मी0 दौड़ में तनु सिविल प्रथम वर्ष ने प्रथम, रिया सिविल तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान; 200मी0 दौड़ में तनु सिविल प्रथम वर्ष ने प्रथम, रिया सिविल तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग के गोला फेंक में अविजीत मैकेनिकल द्वितीय वर्ष ने प्रथम, दिव्यांशु राणा इलेक्ट्रिक्ल द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान; भाला फेंक में दीपक सिविल द्वितीय वर्ष ने प्रथम, अविजीत मैकेनिकल द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान; लम्बी कूद में ऋषभ असवाल मैकेनिकल अंतिम वर्ष ने प्रथम, अमन भट्ट इलेक्ट्रिक्ल प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान तथा बालिका वर्ग के गोला फेंक में रिया सिविल तृतीय वर्ष ने प्रथम, अंशिका सिविल तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान; भाला फेंक में रिया सिविल तृतीय वर्ष ने प्रथम, दीपिका मैके द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान और लम्बी कूद में तनु सिविल प्रथम वर्ष ने प्रथम, रिया सिविल तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस खेल प्रतियोगिता का संस्था के नवीन चंद्र, अंकित असवाल, विष्णु कुमार, खेल प्रभारी प्रदीप सिंह कठैत, अमित कुमार, अंजना चौहान, खुशवेन्द्र सिंह, दीपेंद्र तोपाल, कपिल आर्य, रमेश लाल, विकास कुमार, गोविंद गुप्ता, सतीश मेंदोली,दीपचंद शर्मा, रोहित किशोर, श्रुति तिवारी,  रंजन थपलियाल, गजपाल सिंह, रविंद्र सिंह, आशीष सिंह, सुंदर कुमार आदि की देखरेख में 26

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!