सीएम धामी ने महिला स्वयं सहायता समूह और स्वरोजगार लाभार्थियों को दी बड़ी सौगात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिला स्वयं सहायता समूहों और राज्य सरकार की स्वरोजगार योजनाओं से जुङे लाभार्थियों को बङी सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में प्रभावित होने के कारण 118 करोङ 35 लाख रूपये की राहत पैकेज की घोषणा की है। जिसका लाभ 7 लाख 54 हजार 984 लाभार्थियों को मिलेगा।
बता दें की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रक्षाबंधन के अवसर पर प्रत्येक आंगनबाङी और आशा कार्यकत्रि को एक-एक हजार रूपये की अतिरिक्त सम्मान राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनवाड़ी और आशा कार्यकत्रि बहनों को ये एक छोटा सा उपहार है।
