श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने केदारनाथ धाम के दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि
Shri Badrinath- Kedarnath Temple Committee Chairman Ajendra Ajay paid tribute to the deceased of Kedarnath Dham
देहरादून:। श्री केदारनाथ धाम 15-16जून 2013 में आयी जल प्रलय त्रासदी के ग्यारह बर्ष बीतने के अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने दिवंगतों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।
अपने वीडियों संदेश में बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि यह एक भयायक प्राकृतिक आपदा थी जिससे श्री केदारनाथ धाम में भारी जल प्रलय आ गया था तथा हजारों में जानमाल की क्षति हुई।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप प्रदेश के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में श्री केदारनाथ का पुनर्निर्माण हुआ है ओर भब्य -दिब्य केदार पुरी अस्तित्व में आयी है। लोग धीरे- धीरे आपदा के दंश से उबरे है।विकट मौसम की चुनौतियों के बीच निर्माण ऐजेंसिया पुनर्निर्माण में जुटी हुई है।
वहीं बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ के मुताबिक श्री बदरीनाथ धाम तथा श्री केदारनाथ धाम में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ने आज के दिन हुए केदारनाथ जल प्रलय में दिवंगतों की आत्म शांति हेतु प्रार्थना की गयी।