December 12, 2024

श्रीनगर गढ़वाल में नरभक्षी तेन्दुवे का आतंक जारी,ढ़ाई साल के बच्चे को बनाया निवाला

Terror of cannibalistic leopard continues in Srinagar Garhwal, made a meal of two and a half year old child

 

ढाई साल के बच्चे को आंगन से उठा ले गया गुलदार,झाड़ियों में मिला शव

श्रीनगर में गुलदार का हमला गुलदार ने एक और बच्चे की जान ले ली है। ढाई साल का सूरज आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान गुलदार उसे उठाकर जंगल की तरफ भाग गया। सूरज का शव झाड़ियों से बरामद हुआ है। श्रीनगर में गुलदार 6 महीने में 4 बच्चों पर हमला कर चुका है।

श्रीनगर शहर में एक बार फिर गुलदार की दहशत के चलते लोग कांप गए हैं। शुक्रवार देर रात्रि एक ढाई साल के बच्चे पर घात लगाए गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार बच्चे को घर के आंगन से मुंह में दबाकर उठा ले गया। रात भर पुलिस और वन विभाग ने सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चल सका था। रात से सुबह तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा. सुबह 6 बजे घर से करीब 50 मीटर दूर झाड़ियों से बच्चे का शव बरामद हुआ.।
इस घटना के बाद से पूरे इलाके में खौफ का माहौल है।श्रीनगर में पिछले 6 माह में गुलदार द्वारा 4 बच्चे पर हमला किया गया है। इससे पूर्व भी एक बच्ची को गुलदार कोमा में पहुंचा चुका है। तीन बच्चे मौत के मुंह में जा चुके हैं। घटना के बाद वन विभाग ने भी इलाके में एक पिंजरा लगा दिया है। दो अन्य पिंजरे लगाने और ट्रैप कैमरे लगाने की कार्रवाई की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!