पुस्तकालय दिवस के रुप में डॉ एसआर रंगनाथन का सादगी से मनाया गया जन्मदिन



दून पुस्तकालय एवम् शोध केन्द्र में आज डॉ.एस.आर. रंगनाथन का जन्मदिन कोविड-19 के गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए सादगी के साथ मनाया गया। गौरतलब है कि दून पुस्तकालय एवम् शोध केन्द्र पिछले कई सालों से रंगनाथन जी का जन्मदिवस पुस्तकालय दिवस के रूप में मनाता आया है। इस अवसर पर दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र में कार्यरत पुस्तकालय कर्मियों ने रंगनाथन जी के व्यक्तित्व और उनके योगदान को याद किया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में दीप प्रज्जवल कर रंगनाथन जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में पुस्तकालयाध्यक्ष जे.बी. गोयल ने रंगनाथन जी द्वारा पुस्तकालय को दिये गये योगदान व उनके कार्यो की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्रह के रिसर्च एसोसिएट चन्द्रशेखर तिवारी ने पुस्तकालय और पाठकों के बीच संवाद व समन्यवय से पुस्तकालय संस्कृति को विकसित करने की बात कही। पुस्तकालय के सहायक पुस्तकालयध्क्ष जगदीश सिंह महर सहित युवा पाठकों ने भी अपने विचार रखें।

