December 22, 2024

राष्ट्र निर्माण में उद्यमशीलता की भूमिका महत्वपूर्ण: मोहन जोशी

Role of entrepreneurship is important in nation building: Mohan Joshi

 

देवभूमि उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के समापन समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि मोहन जोशी सम्प्रति खंड विकास अधिकारी विकासखंड जोशीमठ ने अपने उद्बोधन में नैतिक मूल्यों पर ध्यान रख करके उद्यमशीलता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समाज के कल्याण में उद्यम के महत्व को अनिवार्य रूप से इंगित किया जाय। उन्होंने सरकार द्वारा उद्यमिता के बढ़वा को भी दृष्टांत पूर्वक समझाया तथा राष्ट्र के विकास में उद्यमशीलता को अंग रूप में परिभाषित किया। उन्होंने जोशीमठ में आयोजित मार्केट का भी जिक्र कर स्थानीय स्तर पर उद्यमशीलता को परिभाषित किया। पहले महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर विश्वनाथ खाली द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक नंदन सिंह रावत, डॉक्टर नवीन पंत अगस्त फाउंडेशन से जयदीप किशोर एवं केंद्र पर एरोमेटिक क्रॉप्स के ब्लॉक समन्वयक विपिन कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नवीन पंत द्वारा किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!