July 20, 2025

बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का जरिया बन रही सामाजिक संस्था हैस्को टीडीएच और बीएमजेड

कोरोना समय में जहां एक तरफ कइयों की नौकरियां गई हैं, कई युवा रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं ऐसे में उन युवा बेरोजगारों के लिए बकरी पालन नया ज़रिया बन सकता है। आमदनी कमाने का और अपना व्यवसाय शुरू करने का। जिसमें सामाजिक संस्था हैस्को टी०डी०एच व बी०एम०जेड० के सहयोग से जरुरतमंद परिवारो को कोविड़ सहायता के अन्तर्गत आजीविक‍ को बढाने के लिए उच्च प्रजाति की बकरियो का वितरण करने का काम कर रही है। इन संस्थाओं के द्वारा  कालसी ब्लॉक के नागथात  क्षेत्र के 10 गांवो में 46 परिवारों को उन्नत नसल की बकरियों को दिया , ताकि गांव के लोग व बेरोजगार इन बकरियों के ज़रिए अपने लिए आमदनी कमा सकें और सशक्त हो सकें । इसके अलावा संस्था की ओर से कोरोना के मुसीबत भरे समय में जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न किट, आटा- चावल, तेल, दाल, नमक- मसाले इत्यादी सामग्री  का वितरण किया । इसके अलावा गर्भवती, धात्री महिलाओं और बच्चों को पोषण किट वितरित किया।  साथ ही क्षेत्र के 10 गांवों में मेडिकल किट के रूप में थर्मामीटर, आक्सीमीटर हैंड सैनेटाइजर मास्क साबुन स्टीमर भाप लेने वाली मशीन. व अन्य उपकरण उपलब्ध करवाये गये । गांव के महिला संगठनों के माध्यम से समय-समय पर गांवों को सेनीटाइजर करने के लिए सेनीटाइजर  स्प्रे मशीन,भी  उपलब्ध कराई गई है जिसमे  गांववासियो  को कोविड संक्रमण से बचने की प्राथमिक उपायों की जानकारी दी गयी। कोविड 19के  प्रोटोकॉल का पालन करने और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने व सैनेटाइजर प्रयोग करने की अपील करते हुये कोविड-19 नियमो का पालन करते हुए कार्यक्रम को संपन्न कराया गया।

जिस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान लच्छा (नागथात)व खत बहलाड के अध्यक्ष.पूर्व अध्यक्ष व  हैस्को संस्था के कार्यकर्ता नीमा जोशी, सुनील चमोली , नमिता राठौड़.शोभा राठौड़. नेहा नेगी , आनंद राठौड़  महिला समूह लाच्छा.सिल्ला बिसोई समेत 10 गांव की महिलाएँ मौजूद रहीं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!