March 14, 2025

नौली धोती धार मोटर मार्ग को लेकर राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट ने दिया आश्वासन

Rajya Sabha MP Mahendra Bhatt gave assurance regarding Nauli Dhoti Dhar Motorway

 

चमोली जिले के विकासखंड पोखरी में नौली धोती धार मोटर मार्ग को लेकर पोखरी विनायक धार में 40से अधिक ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि 29वें दिन भी क्रमिक धरना जारी है। धोती धार मोटर संघर्ष समिति के सदस्यों ने कैप्टन आनंद सिंह राणा के नेतृत्व में देहरादून में राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट से मुलाकात कर सड़क निर्माण का ज्ञापन दिया। और कहा पोखरी में नौली धोती धार मोटर मार्ग को लेकर लगातार जनप्रतिनिधि धरना प्रदर्शन कर रहें है।
कैप्टन आनंद सिंह ने कहा राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट ने सड़क निर्माण को लेकर जल्द शासनादेश का आश्वासन दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!