BJP flagged off Lok Sabha election campaign vehicle
2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने आज प्रचार वाहन को रवाना किया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने भाजपा महानगर कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया है । इसमें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से आम लोग रूबरू हो सकेंगे । इस मौके पर भाजपा प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति अध्यक्ष नरेश बंसल केबिनेट मंत्री गणेश जोशी सहित अन्य विधायक वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे । भाजपा का कहना है कि जिस तरह से केंद्र और राज्य सरकार विभिन्न योजनाएं चल रही हैं इसका आम लोगों को फायदा मिल सके इसलिए प्रचार वाहन को रवाना किया गया है ।