December 4, 2024

रक्षा राज्य मंत्री प्रसंसा पत्र से सम्मानित हुए व्यायाम शिक्षक व NCC जूनियर डिवीजन ऑफिसर अनूप रावत,क्षेत्र में खुशी का माहौल

Exercise teacher and NCC Junior Division Officer Anup Rawat honored with appreciation letter from Minister of State for Defence, atmosphere of happiness in the area.

 

 

चमोली: पीएम श्री अटल उत्कृष्ट नरेन्द्र सिंह भण्डारी राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ पोखरी के व्यायाम शिक्षक व एन सी सी जूनियर डिवीजन के प्रभारी अनूप सिंह रावत को कर्तव्यनिष्ठा,सेवा व अनुशासन की भावना के लिए वर्ष 2023 के रक्षा मंत्री प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया।
यूके बटालियन गोपेश्वर में आयोजित एक समारोह में उन्हें यह सम्मान पत्र अपर महानिदेशक एनसीसी मेजर जनरल अतुल रावत एबीएसएम के द्वारा प्रदान किया गया । प्रसंसा पत्र ,मेडिल के साथ 15 हजार रूपये की नगद धनराशि भी उन्हें प्रदान की गई ।
रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने फस्ट ऑफिसर अनूप रावत को उनकी कर्तव्यनिष्ठा, सेवा व अनुशासन की भावना के लिए बधाई व शुभकामनाये प्रेषित करते हुए कहा है कि यह प्रसंसा पत्र आपकी निरंतर मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। हम आपके भविष्य में भी उत्कृष्ट स्तर की क्षमता देखने की अपेक्षा करते है।आप दूसरों के प्रेरणास्रोत बने रहे।
आपको बता दें कि,अनूप रावत इस सम्मान पत्र से सम्मानित होने वाले एक मात्र शिक्षक है। शिक्षक अनूप रावत द्वारा हासिल किये गये इस सम्मान से सम्पूर्ण पोखरी क्षेत्र व राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ पोखरी में खुशी का माहौल है। निश्चित तौर पर पर उनकी इस खास उपलब्धि पर सम्पूर्ण चमोली जनपद व गृह नगर क्षेत्र पोखरी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
इस अवसर पर डी डी जी एनसीसी उत्तराखंड मेजर जनरल अतुल रावत,ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रजत उप्रेती,एन सी सी देहरादून कमांडेंट ऑफिसर 1 यू के बटालियन गोपेश्वर कर्नल अमन बिश्नोई,कैप्टन कुवंर सिंह रावत, थर्ड ऑफिसर राजकिशोर नेगी समेत विभिन्न विद्यालयों के 100 एन सी सी कैडेट्स मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!