July 20, 2025

उफ़ान पर बीन नदी में फंसी कैदियों से लदी वैन, देखिए वीडियो

एक  बार फिर बारिश लोगों की जान के लिए आफत बन गई है। बता दें कि मौसम विभाग द्वारा अगले 72 घंटे 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई थी। इसी के चलते ऋषिकेश के आसपास के क्षेत्रों में बारिश हो रही है । जिसके कारण ऋषिकेश हरिद्वार चीला मार्ग पर स्थित बीन नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। आज दोपहर हल्द्वानी से एक सजायाफ्ता कैदी को लेकर पुलिस की गाड़ी जब ऋषिकेश एम्स में चेकअप कराने के दौरान लौट रही थी तो अचानक पानी के तेज बहाव में फंस गई और चारों तरफ हाहाकार मचने लगा ।

वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और वैन को निकालने की लगातार कोशिश की गई। 3 घंटे तक कोशिश करने के बाद जब वह नहीं निकली तो क्रेन को बुलाया गया और भारी मशक्कत के बाद पुलिस वैन को बाहर निकाला और हल्द्वानी के लिए रवाना कर दिया गया । इस दौरान लगातार पुलिस कर्मियों की जान हलक में फंसी हुई थी और कैदी की जिंदगी और पुलिसकर्मियों की जिंदगी भी खतरे में पड़ी हुई थी।

पिछले काफी समय से बीन नदी पर पुल बनाने के लिए लोग सरकार से मांग कर रहे हैं। काफी धरना प्रदर्शन भी किया जा चुका है। बावजूद इसके भी नदी पर पुल ना बनना लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ है। आज सुबह भी दो लोग बीन नदी में फंस गए थे। जिन्हें गांव वालों की सहायता से निकाला गया था ।लोगों की जिंदगी बचाने के लिए बिन नदी के दोनों तरफ पुलिस तैनात कर दी गई है और लोगों को शीला मार्ग पर जाने से रोका जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!