विरसण प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के अवकाश पर अभिभावक संघ अध्यक्ष के सानिध्य में बैठक का आयोजन,अतिरिक्त शिक्षक की तैनाती पर बनी सहमित
चमोलीः पोखरी जनपद के राजकीय प्राथमिक विद्यालय विरसरण में कार्यरत शिक्षक अमित देवली के स्कूल में उपस्थित न रहने के संबध में अभिभावक संघ के अध्यक्ष सुखदेव सिंह की अध्यक्षता में बैठक आहुत की गई। बैठक में शिक्षक अमित देवली के अवकास पर रहने के संबध के दौरान उप खण्ड शिक्षाधिकारी के कार्यालय में ज्ञापन देने के संबध में विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहालों के अभिभावकों के साथ चर्चा हुई।
अभिभावकों द्वारा कहा गया कि जो ज्ञापन उप खण्ड शिक्षाधिकारी पोखरी को दिया गया था। उसकी प्रतिलिपि व बीडियो को मीडिया में भी दिया गया था। ग्रामीणों के अनुसार ज्ञापन में कहा गया था कि विद्यालय में अतिरिक्त शिक्षक की नियुक्ति की जाय क्योंकि एकल शिक्षक को समय समय पर ऑफिस व बैंक के काम भी करने होते है। लेकिन कई मीडिया संस्थानों के द्वारा खबर को हटकर बनाया गया। जो निराधार है,साथ ही अभिभावकों की बैठक में यह भी तय किया गया कि जब भी विद्यालय में तैनात अध्यापक अवकास पर जाते है तो अन्य अध्यापक की व्यवस्था की जानी चाहिए।
गौरतलब है कि,बीते दिनों प्राथमिक विद्यालय विरसण में अध्यापक के स्कूल से अवकाश पर रहने के संबध में उप-खण्ड शिक्षा अधिकारी को अभिभावकों के द्वारा ज्ञापन दिया गया था। इसकी प्रति मीडिया को भी दी गई थी। साथ ही ग्रामीणांे के द्वारा स्कूल में अध्यापक की अवकाश का विडीयो बनाया गया था। जिसमें अध्यापक अमित देवली ने स्पस्ष्ठ किया है कि वह इस समय अवकास पर थे जिसके लिए प्रार्थना पत्र संबधित कार्यालय में दे दिया गया था। एकल होने की वजह से स्कूली बच्चों की पढाई में व्यवधान उत्पन्न हो जाता है।
खबर प्रकाशित होने के बाद ग्रामीणों में इस बात की चर्चा हुई। उक्त विषय पर अध्यापक अमित देवली के द्वारा अभिभावकों की बैठक कराई गई जिसमें उपरोक्त विषयों पर चर्चा की गई। और आगामी समय में विद्यालय में अतिरिक्त अध्यापक की व्यवस्था शासन द्वारा कराने की बात पर सहमति बनी।
बैठक के दौरान अभिभावक संघ के अध्यक्ष सुखदेव सिंह,ग्राम प्रधान जयचंद पंवार,देवेन्द्र सिंह,रंजना देवी,भगत सिंह,विक्रम सिंह,तेजवर सिंह,अनिल पंवार समेत कई लोग मौजूद रहे।