November 21, 2024

उत्तराखंड के विशेष क्रियान्वयन विभाग के अधिकारी धमेंद्र पयाल ने भिकोना,पोखठा,शरणा चांई और ताली कंसारी में विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण।

 

चमोली जिले पोखरी ब्लाक सभागार में उत्तराखंड के विशेष क्रियान्वयन विभाग के अधिकारी धमेंद्र पयाल ने 20 विभागो की बैठक ली जिसमें समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्यान विभाग,जल निगम, जल संस्थान, विधुत विभाग सहित विभिन्न विभागों की बैठक ली इस दौरान उन्होंने प्रगति पर चल रहें कार्यों के सभी विभागों की समीक्षा की,


विशेष कार्यक्रम अधिकारी धर्मेन्द्र पयाल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा सरकार जनता के द्वार,हमारा संकल्प अनुशासित प्रदेश, संकल्प भयमुक्त प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें। आमजन की समस्यायों का निराकरण समय पर करें जिससे किसी को भी परेशानियों का सामना न करना पड़े। बैठक के बाद उन्होंने ग्राम पंचायत भिकोना, ग्राम पंचायत शरणा चांई,पोखठा,ताली कंसारी, में सी सी मार्ग, पंचायत भवन और निर्माणधीन पंचायत भवनों का निरीक्षण किया और कार्यों पर सन्तुष्ट जताई अधुर कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत भिकोना में सी सी मार्ग का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी पन्नालाल, सहायक खंड विकास अधिकारी राजेंद्र बिष्ट, ग्राम विकास अधिकारी दीपक कुमार, ग्राम प्रधान भिकोना धीरेंद्र राणा, पंचायत अधिकारी देवेंद्र रावत , ग्राम विकास अधिकारी महावीर बैनोला अंशु देवी, रवीन्द्र सिंह सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!