सागौन के पेड़ से भरे पिकअप गाड़ी को वन कर्मियों ने पकड़ा रंगे हाथ,अपराधी जेल में




खैरी गांव के पास आरक्षित वन क्षेत्र पिकअप गाड़ी में सागौन के पेड़ से भरे गाड़ी को अटकफार्म चौकी वन चौकी से वन कर्मियों द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया।
अपराधी पहचान इकराम पुत्र शरीफ निवासी शंकरपुर सहसपुर के रूप में हुई है। वन विभाग द्वारा अपराधी को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश कर अपराधी को जेल भेज दिया गया है।
अपराधी को गिरफ्तार करने वाली टीम में वन दरोगा बलवंत सिंह जंगपांगी, वन आरक्षी पर्वतेश्वर मैन्दौला, राहुल सैनी, सुभाष शामिल रहे ।
वही वन क्षेत्राधिकारी झाझरा जितेंद्र सिंह गुसांई ने कहा की अवैध पेड़ों की कटान करने वाले अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा। अपराधियों को कठोर सजा दी जाएगी।

