नीती माणा घाटी की बेटी स्वाति बड़वाल ने Indian Combat Legue Season-4 मे 2nd Ameture Fight मे जीता गोल्ड।
स्वाति बड़वाल ने किया धमाल-
नीती माणा घाटी की बेटी स्वाति बड़वाल ने Indian Combat Legue Season-4 मे 2nd Ameture Fight मे जीता गोल्ड।
परेड ग्राउंड स्टेडियम देहरादून में आयोजित Indian Combat Legue के Season-4 मे अपने 2nd Amateur Fight में नीती माणा घाटी की बेटी स्वाति बड़वाल D/O स्व0 बीरेंद्र बड़वाल ग्राम बेनाकुली/सिरोखोमा ने अपने कैरियर के दूसरे मैच में ही खुर्जा उत्तरप्रदेश की पूनम को हराकर गोल्ड अपनी झोली मे डाली।नीती माणा घाटी व जनपद के साथ ही राज्य का नाम किया रोशन .स्वाति बड़वाल को सम्पूर्ण नीती माणा घाटी की ओर से बधाई व उज्ज्वल भविष्य की कामना ।।
पुष्कर सिंह राणा
हिमवंत प्रदेश न्यूज नीती माणा घाटी जोशीमठ