CM धामी ने किया वात्सल्य योजना का शुभारंभ, कोरोना में अपनों को खोने वाले बच्चों को मिलेगा लाभ


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वात्सल्य योजना का शुभारंभ किया। कोरोना या अन्य कोई बीमारीयों से किसी के माता पिता की मृत्यु से प्रभावित बच्चों के लिए उत्तराखंड राज्य सरकार की यह एक महत्वकांशी योजना है। जिस में पहले चरण में लाभार्थी बच्चों को प्रत्येक माह 3 हज़ार रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही सभी लाभार्थी बच्चों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ उनकी शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं भी प्रदान जाएंगी।



आपको बता दें कि प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ योजना का शुभारंभ हो रहा है। कोविड-18 महामारी एवं अन्य बीमारियों से माता-पिता या संरक्षक की मृत्यु के कारण जन्म से 21 वर्ष तक के प्रभावित बच्चों की देखभाल, पुनर्वास, चल-अचल संपत्ति एवं उत्तराधिकारों एवम विधिक अधिकारों के संरक्षण के लिए “मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना” लागू हुई है।
