December 4, 2024

आजादी के गुमनाम नायकों के चित्र सरकारी संस्थानों में 15 अगस्त तक लगने अनिवार्य

आजादी के 75 वीं वर्ष गांठ के उपलक्ष में मनाये जाने वाला अमृत उत्सव का समापान आगामी 15 अगस्त को हो जायेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निदेशों पर साल भर आजादी के गुमनायको को चिरस्मरणीय बनाने के लिए संस्कृति मंत्रालय द्वारा देशभर में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों चित्रों को सम्मान सहित प्रत्येक सभी प्रदेशों के व्लाकों व सरकारी संस्थानों में लगाने व स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के उत्तराधिकारियों का सम्मान करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। लेकिन अधिकतर प्रदेशों में यह कार्यक्रम सिर्फ ऑपचारिकाता बन कर रह गया। वही जनपद चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना द्वारा इस कार्यक्रम को बहुत संजीदगी के साथ लिया गया। अभी तक जनपद में यह कार्यक्रम 50 प्रतिसत से अधिक पूर्ण हो चुका है। साथ ही जिलाधिकारी चमोली ने सभी सरकारी संस्थानों के लिए यह आदेश जारी किया है कि यह कार्य आगामी 15 अगस्त तक पूर्ण होना चाहिए। जिलाधिकारी चमोली द्वारा इस कार्यक्रम को संजीदगी के साथ किये जाने पर स्वतंत्रता संग्राम सैनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन चमोली द्वारा सम्मानित किया गया।
आपको बता दें कि आजादी के 75 साल बाद पहली बार आजादी के गुमान सैनानियों को चिरस्मरणीय बनाने के लिए यह ठोस पहल की गई है। जिससे स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिजन काफी खुश नजर आ रहे है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!