December 31, 2025

अल्मोड़ा भैसियाछाना से लापता 65 वर्षीय बसंती देवी का अभी तक नहीं मिला सुराग परिजन परेशान

 भैसियाछाना से लापता 65 वर्षीय बसंती देवी का अभी तक नहीं मिला सुराग परिजन परेशान

अल्मोड़ा भैसियाछाना विकास खंड के बडुवाटाना सल्लाभाटकोट निवासी 65 वषीय बसंती देवी 20जुलाई 5बजे से शिव मंदिर से लापता है। जिसका क़द पांच फुट चार इन्च रंग गोरा,हरा ब्लाऊज हरी साड़ी व हरे चपल पहने हुए ये महिला तीन दिनों से लापता है। इनके पति आनन्द बल्लभ पांडे ने गुमसुदा की रिपोर्ट धौलछीना थाने में दर्ज कराई । तीन दिनों से परिवार वाले 65वर्षीय बसंती देवी को लापता होने काफी परेशान हैं।

अगर जिस किसी को ये महिला जानकारी मिलेगी आप धौलछीना थाना प्रभारी को इस फोन नम्बर 8077117714 पर सूचना दें। सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जायेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!