फेडरेशन ऑफ वेटरन्स एसोसिएशन के तत्वावधान में अग्रिम रणनीति हेतु पूर्व सैनिकों ने भरी हुंकार
उत्तराखण्ड से पूर्व सैनिक संघर्ष समिति देवभूमि उत्तराखण्ड के सभी संगठनों के लगभग 1100 पूर्व सैनिक जिनमें युद्ध भूमि में घायल बहादुर पूर्व सैनिक जो बहादुरी के मेडल से सुशोभित हैं इस विशाल रैली में सम्मिलित होने आए थे। उत्तराखण्ड से हवलदार दिगम्बर सिंह बिष्ट (सेना मेडल) एक टांग विहीन जिनको 1995 में उग्र वादियों से मुकाबला करते हुए 10 गोलियां लगी थीं।उसी प्रकार हवलदार वीर सिंह पंवार जिनका शरीर उग्रवादियों से मुकाबला करते हुए छलनी हो गया था। इसी प्रकार अन्य बहादुर साथी भी उपस्थित थे। उत्तराखण्ड से गढ़वाल मंडल के पछवादून , विलासपुर कांडली , क्लेमेनटाउन , डोईवाला छिदरवाला बनियावाला ऋषिकेश चमोली, हरिद्वार, रुड़की, कोटद्वार , पौड़ी गढ़वाल , मुनि की रेती आदि गढ़वाल मंडल से पूर्व सैनिक सम्मिलित होने आए थे।उसी प्रकार कुमाऊं मंडल से काशीपुर, हल्द्वानी , पिथौरागढ़ , सभी छेत्रों से पूर्व सैनिक आए थे।
अन्त में फेडरेशन ऑफ वेटरन्स एसोसिएशन में सभी पूर्व सैनिकों ने अपना पंजीकरण कराया। अन्त में फेडरेशन ऑफ वेटरन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबेदार अर्जुन सिंह राठौड़ ने सबका धन्यवाद किया और साथ ही इस मुहिम को सफल बनाने के लिए सभी के सहयोग की आशा व्यक्त किया।इस रैली का नेतृत्व संरक्षक कैप्टन आलम सिंह भण्डारी जी ने किया उनके साथ उनके कार्य कारिणी के सदस्य प्रवक्ता सुबेदार मेजर जयपाल सिंह रावत , कैप्टन विजय सिंह रावत , कैप्टन इन्द्र सिंह शाही , सुबेदार मेजर बादर सिंह रावत , सुबेदार मेजर बच्चन सिंह पटवाल, कैप्टन धर्म सिंह भण्डारी , कैप्टन भगतसिंह राना, कैप्टन बीरेंद्र सिंह बिष्ट,नायब सूबेदार वीर सिंह पंवार , सुबेदार राजे सिंह नेगी सुबेदार राम प्रसाद जुयाल , सुबेदार सतेन्द्र सिंह बिष्ट , नायक रमेश चमोली, लांस नायक अशोक सुन्दरियाल , हवलदार दिगम्बर सिंह बिष्ट (सेना मेडल) सभी उपस्थित थे।