दून पुलिस ने 1 लाख 20 हजार के गहनों के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
देहरादून: बीते दिनों ऋषिकेश क्षेत्र में एक बड़ी चोरी की घटना घटना हुई थी जिसका खुलासा देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने किया । लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों के पास से 1200000 रुपए कीमत के चोरी किए गए आभूषणों बरामद किए गए।
वहीं एसएसपी दून ने बताया कि यह दोनों अभियुक्त नशे के आदी है। तथा कोई काम धंधा ना होने के कारण अपने नशे व अन्य जरूरतों की पूर्ति के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। दोनों अभियुक्त हरिद्वार के रहने वाले हैं। अभियुक्त किरनपाल का ससुराल ऋषिकेश में होने के कारण ऋषिकेश में उसका आना जाना लगा रहता था। जिसके चलते व आते जाते बंद घरों की रेकी कर के चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
एसएसपी द्वारा पूरी टीम को ₹20 हजार इनाम भी घोषित किया गया।