July 21, 2025

पूर्णाहुति के साथ नंदाकुण्ड में कथा विराम,आयोजकों ने जताया सहयोगियों का आभार

-नंदा कुंड में 30 गांवों के सहयोग से देवी भागवत और शिव महापुराण पूर्णाहुति के साथ संपन्न।

चमोली जिले विकासखंड पोखरी के नंदा कुंड में 30 गांव के सहयोग से देवी भागवत और शिव महापुराण का आयोजन किया गया था जिसका शुक्रवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया है। कथा के अंतिम दिवस पर कथावाचक जगदंबा प्रसाद की किमोठी और विष्णु प्रसाद की किमोठी ने मां भगवती के रूप और शिव स्वरूप की कथाएं सुनाई और उन्होंने कहा जो भी भक्त देवी भागवत और शिव महापुराण का श्ररण करता है उनके घरों में सुख समृद्धि का वास होता है।उन्होंने कथा के दौरान मां दुर्गा देवी के नौ रूपों और शिव के स्वरूप को समझाया कथा के दौरान सभी भक्तजनों को अपने माता-पिता बड़े बुजुर्गों और समाज के हर वर्ग का सम्मान करने की शिक्षा दी,साथ ही बुराइयों से मोह तोड़ना है जब माता-पिता की जीवित रहते सेवा ना की हो इसीलिए पित्र दोष होता है। कर्म करते रहे फल की इच्छा ना करेे। माता पिता की सेवा करने से सभी तीर्थों का पुण्य मिलता है।
नंदा कुंड समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह बर्त्वाल ने देवी भागवत शिव महापुराण में 30 गांव के सहयोग के लिए आभार जताया और कहा आपसी सहयोग से यह महायज्ञ संपन्न हुआ है।
प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष धीरेंद्र राणा ने कहा नंदा कुंड में देवी भागवत और शिव महापुराण और महायज्ञ इस क्षेत्र की एकता का प्रतीक है 10दिनों तक इस क्षेत्र के लोगों ने जो सहयोग दिया है 30 गांवों की एकता सबके लिए प्रेरणा का स्रोत बने।
इस अवसर पर पंडित कमल किशोर किमोठी, द्वारिका प्रसाद किमोठी, संजय किमोठी, रमेश थपलियाल, माया किमोठी, चंडी प्रसाद, धीरेंद्र राणा, सज्जन सिंह, संजय रमोला शिशुपाल बर्त्वाल, प्रेम सिंह, नवीन राणा, देवेंद्र लाल सहित तमाम जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!