नदियों के किनारे वन भूमि पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत 23 नदियाँ चिन्हित।
देहरादून: नदियों के किनारे वन भूमि पर अतिक्रमण हटाओ अभियान।के तहत 23 नदियाँ चिन्हित की गई है।
अभियान के अन्तर्गत तराई पश्चिमी वन प्रभाग के कोसी नदी के किनारे पर वन भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण किये गये दुकान , मकान , अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया है । आज 102 एकड़ वन भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त किया गया है ।
विगत 50 दिनों में उत्तराखंड में कुल 2102 एकड़ वन भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त किया गया है । अभी तक वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर निर्माण की गई 450 से ज़्यादा मज़ारों को हटाया गया है ।