October 16, 2025

ग्राम पंचायत सिमखोली में हंस फाउंडेशन के निःशुल्क नेत्र शिविर का क्षेत्र के ग्रामीणों को मिला लाभ,संत भोले जी महाराज व माता श्री मंगला का जताया आभार।

 

चमोली जिले के विकासखंड पोखरी ग्राम पंचायत सिमखोली में संत भोले जी महाराज आध्यात्मिक गुरू माताश्री मंगला के सौजन्य से हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल सतपुली द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 86 नेत्र रोगियों की जांच की गई और निःशुल्क दवाई व चश्में वितरित किये गये।
कोर्डिनेटर विकास गुसाई एवं सामाजिक कार्यकर्ता भानु प्रकाश नेगी ने बताया हंस फाउंडेशन अस्पताल ने सिमखोली ग्राम पंचायत में नेत्र शिविर के दौरान ग्राम पंचायत, सिनाउ,उड़ामाण्डा, तमुण्डी,काण्डईखोला, सिमखोली विरसण चैम्वाड़ा,विरसण,नल्डूंगा,पैडूला, के लिए निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न गांवों के 86 नेत्र रोगियों के आंखों जांच कर नि:शुल्क दवाई एवं चश्मा दिया गया।
16 नेत्र रोगियों में मोतियाबिंद होने पर उनको सर्जरी के लिए हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली ले जाया जाएगा।
सामाजिक कार्यकर्त्ता पत्रकार भानु प्रकाश नेगी ने कहा इस प्रकार के शिविरों का आयोजन गांवों में होने से जरूरतमंदों को इसका फायदा मिलता है।खासकर बुजूर्गो को इस प्रकार ने शिविरों को विशेष लाभ मिलता है।
इस अवसर पर नेत्र तकनीशियन प्रशांत जुगराण, कोऑर्डिनेटर विकास गुसाई,रविंद्र नेगी,ग्राम प्रधान जितेन्द्र,भरत नेगी, धर्मेन्द्र नेगी,भरत खत्री,नंदन पंवार ग्राम प्रधान विरसणसेरा जयचंद पंवार सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!