राजकीय प्राथमिक विद्यालय विनगढ़,सरमोला व कुमेडा में स्वतंत्रता सेनानियों के चित्रों का हुआ लोकार्पण
चमोली (विनगढ़) आजादी के अमृत उत्सव के उपलक्ष में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्रों को जनपद के अनेक विद्यालयों में लगाया जा रहा है। इसी क्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय विनगढ़,सरमोला व कुमेड़ा में स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों द्वारा क्षेत्र के स्वत्रंत्रता सेनानियों के चित्रों का लोकापर्ण किया गया । इस दौरान अमर स्वतंत्रता सेनानियों की आजादी की लड़ाई में संर्धष व योगदान पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारी प्रवीन नेगी,प्रधानाध्यापक गिरिश सती,दलबीर सिंह,राजेन्द्र सिंह ग्राम पंचायत बिनगढ़,सरमोला व कुमेड़ा के अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।