October 23, 2025

टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी हाईस्कूल विनायक धार पोखरी में हिन्दू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि पर रंगोली प्रतियोगिता का किया गया

 

जनपद चमोली के विकासखंड पोखरी में टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी हाई स्कूल विनायक धार पोखरी में  हिन्दू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से 9वीं तक के 150 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बढ़कर आकर्षक रंगोली बनाई गई।


विद्यालय के प्रबंधक अजय जोशी ने बताया कि विद्यालय में पढ़ाई के साथ साथ इस तरह के कार्यक्रम लगातार होते रहते हैं। जिससे बच्चों में प्रतिस्पर्धा बनी रहे। उन्होंने कहा कि रंगोली प्रतियोगिता को लेकर छात्रों में काफी उत्साह रहा। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मेधा, भूमि खुशी गुंजन और द्वितीय स्थान आयशा, अनुष्का, अभिलाषा, काजल एवं तृतीय स्थान खुशबू, निहारिका, आरुषि राय, श्रेया ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक अजय जोशी, प्रधानाचार्य जयकृत सिंह, मेघा राणा, रचना असवाल, पंकज पुरोहित आदि मौजूद थे।।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!