घोगा देवता की पूजा के साथ फूलदेई का त्यौहार सम्पन्न




विकासखंड पोखरी में घोगा देवता की पूजा के साथ बच्चों का आठ दिवसीय फूलदेई पर्व हुआ सम्पन्न हो गया है आठ दिनों तक चलने वाला फूलदेई पर्व आज घोगा पूजा के साथ धूमधाम से सम्पन्न हो गया है , 8 दिनो तक हर सुबह बच्चे रिंगाल की टोकरी में फ्यूंली ,बुराशा के फूल ले जाकर घर घर जाकर लोगों की देहलियो पर डालते हैं ,
और उसके बदले में लोग बच्चों को दाल ,चावल ,और मिठाईयां देते हैं खुशहाली की कामना की ,
लोगों ने बच्चों को चावल ,दाल और मिठाईयां वितरित की इसके बच्चों ने घोगा देवता की पूजा अर्चना कर प्रकृति में हरियाली और घर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।