सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में अव्यवस्थाओं को लेकर व्यापार संघ ने व्यापार संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र राणा के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। उन्होंने ज्ञापन में कहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में लगातार डॉक्टरों के द्वारा अव्यवस्था बनाई जा रही है जिससे स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे ने कहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में कोई भी अव्यवस्था पाई जाती है तो उसने खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वही व्यापार संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा ने कहा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है ।
जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की लापरवाही को लेकर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की होगी।
इस अवसर पर व्यापार संघ के समस्त पदाधिकारी मौजूद थे।