भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंथ का प्रथम बार गोपेश्वर नगर पंहुने पर हुआ भव्य स्वागत




चमोली-गोपेश्वर: मयंक पंत को भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता का दायित्व मिलने के पश्चात प्रथम बार गोपेश्वर आगमन पर भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा जमकर स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर मयंक पंत ने भाजयुमो साथियों के साथ भगवान गोपीनाथ के दर्शन किये। इसके पश्चात नगर पालिका सभागार गोपेश्वर में 2023–24 बजट पर चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया व अंत्योदय के प्रणेता पथ प्रदर्शक प0 दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर भाजयुमो चमोली के जिलाध्यक्ष महावीर रावत, गढ़वाल सह संयोजक भगवती मैंदोली , भाजयुमो दीपक भट्ट , संजय कुमार, जिला कोषाध्यक्ष भाजपा मोहन नेगी , कार्यालय प्रभारी विनोद कनवासी, ज्येष्ठ प्रमुख दशोली पंकज हटवाल आदि मौजूद रहे।