May 13, 2025

उत्तराखंडी गढवाली फीचर फ़िल्म मेरु गौं के पोस्टर का अनावरण

उत्तराखंडी गढवाली फीचर फ़िल्म मेरु गौं के पोस्टर का अनावरण किया। महासभा के कार्यालय में महासभा के अध्यक्ष समाजसेवी डॉ राजे नेगी फ़िल्म के लेखक निर्देशक अनुज जोशी, अभिनेता मदन डुकलान, सिनेमेंटोग्राफर राजेश रतूड़ी एवं समाजसेवी उत्तम असवाल ने संयुक्त रूप से फ़िल्म का पोस्टर लांच किया। महासभा के अध्यक्ष ड़ॉ नेगी ने जानकारी देते हुवे बताया की गढ़वाली फ़िल्म मेरु गौं देहरादून में धूम मचाने के बाद 30 दिसम्बर से ऋषिकेश के रामा पैलेस में रोजाना एक शो सुबह 10.30 बजे से लगने जा रही है। देहरादून में यह फ़िल्म पांचवे हफ्ते में जा रही है, और पिछले 20 साल में ऐसा करने वाली यह पहली गढवाली फ़िल्म है।फ़िल्म को मिल रही अपार सफलता हेतु महासभा द्वारा फ़िल्म निर्देशक एवं अभिनेता को सम्मानित किया गया।
मेरु गौं, से लगता है उत्तराखंडी सिनेमा के नए दौर का आगमन हुआ है।फ़िल्म में जबरदस्त हास्य के साथ भावनाओं का ज्वार भी है।साथ ही कर्णप्रिय संगीत व अर्थपूर्ण संवादों ने दर्शकों को भाव विभोर किया है। मुख्य अभिनेता राकेश गौड़ ने अपने कंधों पर पूरी फिल्म को उठाए रखा है। रमेश रावत व निशा भंडारी की जबरदस्त कॉमेडी ने विशेष प्रभाव छोड़ा है। सुमन गौड़ बहुत ही स्वाभाविक दिखी। तीन बाल कलाकारों का काम भी अद्भुत है। फ़िल्म में पहाड़ों के गांवों का स्वर्णिम युग जब गांव जिंदा थे से लेकर आज मरते हुए गांवों की दुर्दशा का प्रभावी चित्रण है। साथ ही आश्चर्यजनक रूप से पलायन व परिसीमन के मुद्दों पर जबरदस्त बहस है। फ़िल्म का लेखन व निर्देशन सुप्रसिध्द निर्देशक अनुज जोशी का है व निर्माता राकेश गौड़ हैं। फ़िल्म के गीत नरेंद्र सिंह नेगी व जितेंद्र पंवार ने गाये हैं। संगीत संजय कुमोला का व सिनेमेटोग्राफी राजेश रतूड़ी की है। मुख्य कलाकारों में राकेश गौड़, मदन डुकलान, गोकुल पंवार, गम्भीर जायडा, रमेश रावत, सुशीला रावत, खुशहाल सिंह बिष्ट,गीता उनियाल, सुमन गौड़, निशा भंडारी व अजय बिष्ट आदि हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!