राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फोर यूनिटी का आयोजन


राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी चमोली में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 वीं जयंती को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया


जनपद चमोली के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी चमोली में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 वीं जयंती को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा इस एक दिवसीय शिविर के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए।
जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ नंदकिशोर चमोला द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर महाविद्यालय परिवार द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष पर स्वयंसेवी छात्राओं के द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस की पृष्ठभूमि, फिट इंडिया फ्रीडम अभियान के उद्देश्य, थीम, पृष्ठभूमि पर छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. रामानंद उनियाल, सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान विभाग ने भारत के एकीकरण में सरदार वल्लभ भाई पटेल की भूमिका पर चर्चा करते हुए, उन्हें भारत का बिस्मार्क बताया।
डॉ. नंदकिशोर चमोला प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि हमें सभी धर्म, जाति, वर्ग से ऊपर उठकर देश हित में कार्य करना चाहिए जिससे हम राष्ट्र की एकता को अक्षुण्ण बनाए रखने में अपना योगदान दे सकते हैं। एन.एस.एस. की स्वयंसेवी के द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय एकता दिवस पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र- छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ली गई। इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी अभियान के तहत छात्र-छात्राओं की दौड़ आयोजित की गई, जिसमें प्रीति प्रथम चेष्टा द्वितीय एवं वर्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. आरती रावत, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ चंद्र सुत हरिओम, डॉ. अंजली रावत, डॉ. कंचन सहगल, डॉ सुमन लता, डॉ. जगजीत सिंह, डॉ प्रियंका भट्ट, डॉ अंशु सिंह, डॉ राजेश भट्ट, डॉ उपेंद्र चौहान, डॉ. सोहनी, डॉ. आयुष, डॉ. प्रवीण मैठाणी, डॉ. प्रेम सिंह राणा, सतीश प्रसाद चमोला, नवनीत सती, दीपक सिंह रावत, विजयपाल लाल महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी वर्ग एवं स्वयंसेवी मौजूद थे