November 21, 2024

पहाड़ के युवा प्रदीप लेखवार को मिला फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार

चैनल माउंटेन से अपनी शुरवात करने वाले युवा प्रदीप लेखवार को 68 वें फिल्म पुरस्कार में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किये जाने पर जयप्रकाश पंवार संस्थापक चैनल माउंटेन ने खुशी जताई है। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा है कि….
प्रिय मित्रों नमस्कार. मुझे यह जानकारी देते हुए अपार ख़ुशी व गौरव का अनुभव हो रहा है कि, चौनल माउंटेन से अपनी फिल्म, टेलीविजन, रेडियो एवं न्यू मीडिया की यात्रा शुरू करने वाले हमारे युवा साथी प्रदीप लेखवार को हाल ही में 68 वें रास्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार के तहत नॉन फिक्सन डॉक्यूमेंट्री फिल्म “जादुई जंगल“ को ऑन लोकेसन साउंड रिकॉर्डिंग श्रेणी में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा ष्रजत कमलष् प्रदान कर रास्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया हैं. इस हेतु चौनल माउंटेन परिवार प्रदीप को बहुत बहुत बधाई व सुभकामनाएँ प्रेषित करता है. प्रदीप लेखवार, सांकरी गांव, थौलधार, टिहरी से 12 वीं पास कर सन 2007 में रोजगार की तलाश में देहरादून पहुंचे, ठिकाना बना चौनल माउंटेन कार्यालय में, फिल्ममेकिंग के अनेक पक्षों के प्रशिक्षण के पश्चात, प्रदीप ने मेरे साथ एक विद्यार्थी व सहयोगी की तरह बड़ी मेहनत व लगन के साथ काम किया. एक बेहतरीन विडियो एडिटर, कैमरामैन, साउंड एडिटर, विजुअल इफ़ेक्ट के रूप में प्रदीप ने दर्जनों डॉक्यूमेंट्री फिल्म, दूरदर्शन पर प्रसारित ष्पहाड़नामाष्, विज्ञापन फिल्मों में मुख्य विडियो संपादक की भूमिका निभाई. चौनल माउंटेन के साथ काम करते – करते प्रदीप ने अपना ग्रेजुएशन, पत्रकारिता व जनसंचार में स्नातकोत्तर डिप्लोमा पूर्ण किया.

सन 2014 में प्रदीप को मध्य प्रदेश की ष्एस. पी. एस. कम्युनिटी मीडियाष् संस्थान का ऑफर मिला व वे मध्य प्रदेश चले गये. यह संस्थान आदिवासियों के जन जीवन पर फिल्मों के निर्माण व उनके विकास के लिये समर्पित संस्था है. प्रदीप को यंहा ष्रास्ट्रीय फिल्म एंड टेलीविजन संस्थानष् के एलुमनाई श्री शोभित जैन व नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजाईन की एलुमनाई श्रीमती पिंकी ब्रह्मा चौधरी के मार्गदर्शन में अपने हुनर को और निखारने का मौका मिला, परिणाम सामने है. प्रदीप के साथ-साथ उनके सहयोगी साथी श्री संदीप भाटी को भी यह पुरूस्कार प्राप्त हुआ है.

भले ही यह पुरूस्कार युवा प्रदीप लेखवार को मिला है, लेकिन यह पूरे उत्तराखंड राज्य के लिये गौरव का क्षण हैं. प्रदीप ने यह सुचना मुझे कल ही बताई, लेकिन जिस तरह इस क्षण को पूरे उत्तराखंड में सैलिब्रैट किया जाना चाहिए था वह नहीं हो पाया. उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद् के अधिकारीगन इस समारोह में ष्फिल्म फ्रेंडली स्टेटष् अवार्ड लेने गए थे लेकिन वे प्रदीप की इस उपलब्धि को नोटिस नहीं कर पाए. सायद उनको जानकारी नहीं थी. में परिषद् से अपील करना चाहूँगा की प्रदीप की उपलब्धियां उसकी अपनी मेहनत जरुर है, लेकिन वह पहाड़ – उत्तराखंड का युवा है, जो हजारों युवाओं को प्रेरित कर सकता है, कर चुका है. को उत्तराखंड सरकार सम्मानित करे. एक बार प्रदीप लेखवार व उसकी संस्था के सहयोगियों को बहुत बहुत बधाई. आगे बढ़ते रहो…..साधुवाद

जयप्रकाश पंवार “जेपी”
संस्थापक
चौनल माउंटेन

 

Spread the love

1 thought on “पहाड़ के युवा प्रदीप लेखवार को मिला फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!