निःशुल्क नेत्र जांच एवं नेत्रदान जागरूकता शिविर में सैकड़ों हुए लाभान्वित
                
ऋषिकेश-37 वें राष्टीय नेत्र दान पखवाड़ा के तहत नेगी आई केयर सेंटर एवं राष्टीय अपराध जांच एजेंसी के द्वारा रानीपोखरी दुजियावाला ग्राम सभा में चल रहे चौथे गणपति महोत्सव पर एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच एवं नेत्रदान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी लांभान्वित हुए।

राष्ट्रीय अपराध जांंच ऐजेंसी के सहयोग से आयोजित कैंप का शुभारंभ एजेंसी के प्रदेश अध्यक्ष समाजसेवी सूरज ने किया। इस अवसर पर नेगी आई केयर के संचालक डॉ राजे नेगी ने अपनी सहयोगी टीम के साथ मिलकर 107 मरीजो का नेत्र परीक्षण कर उपस्थित लोगो को नेत्रदान संबंधी आवश्यक जानकारी देते हुवे नेत्रदान की शपथ दिलाई। डॉ नेगी ने बताया कि व्यक्ति की मृत्यु के बाद शरीर का एक ही अंग है जो दान किया जा सकता है वो है उसकी दो आंखे। किसी भी व्यक्ति की मृत्यु के पश्चात उसके परिवारजन उक्त व्यक्ति का नेत्रदान नजदीकी नेत्र बैंक में सूचित करवा सकते है। नेत्रदान मृत्यु के 6 घण्टे के भीतर हो जाना चाहिए। एक व्यक्ति द्वारा दान की गई दो आंखे दो लोगो को नई रोशनी प्रदान करने में मदद करती है।उन्होंने सभी लोगो को जीते जीते रक्तदान और जाते जाते नेत्रदान की प्रतिज्ञा दिलाई।शिविर के सफल आयोजन में अंजली वर्मा, अभिनव शर्मा, प्रशांत कुमार,नीरज कुमार, उदय कुमार, सुनील कुमार, राजेन्द्र सिंह,कृष्णा,राहुल कुमार,रोहित कुमार आदि का उल्लेखनीय सहयोग रहा।
