देहरादून:धूम-धाम से मनाया गया हंस फाउंडेसन के संस्थापक संत भोले जी महाराज का जन्मोत्सव




-भानु प्रकाश नेगी,देहरादून
हंस फाउंडेसन के संस्थापक संत भोले जी महाराज का जन्मोत्सव देहरादून स्थित एक निजी होटल में धूमधाम से मनाया गया। जन्मोत्सव के अवसर पर सूबे के राज्यपाल गुरूमीत सिंह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित अनेक मंत्रीगण,विधायक व राजनीतिक हस्तियों के अलावा प्रसिद्व न्यूरो सर्जन व सीएमआई अस्पताल के एम डी डॉ महेश कुड़ियाल समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहें।

इस खास मौके पर आध्यत्मिक गुरू पुज्य माता श्री मंगला जी ने सभी आगन्तुक मेहमानों का अभिवादन किया। जन्मोत्सव के अवसर पर प्रसिद्व कब्बाल उस्ताद् चॉद ने अपनी टीम के साथ संत भोले जी महाराज के जन्मोत्सव के मुबारक गीत समेत देशभक्ति की शानदार कब्बालियां प्रस्तुत कर महफिल में समा बंधा।
स्ंात भोले जी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर उन्हें शुभकामनायें देने वाले सैकड़ों भक्तों का तांता लगा रहा। बधाई देने पंहुचंे खास हस्तियों में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी दीपा धामी,पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक,मंत्री गणेश जोशी,विधायक राजकुमार,पूर्व मंत्री व विधायक बद्रीनाथ राजेन्द्र भण्डारी,पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल,विधायक किशोर उपाध्याय आदि कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

