उत्तराखंड को मिली बड़ी सौगात, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया 6 पुलों का वर्चुअल लोकार्पण
: उत्तराखंड को मिली बड़ी सौगात, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया 6 पुलों का लोकार्पण
: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तराखंड के 6 पुलों का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भी वर्चुअल तरीके से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़े। ये पुल सामरिक दृष्टि से और भौगोलिक परिस्थिति के अनुसार उत्तराखंड के लिए बहुत महत्वपूर्ण पुल है। इन पुलों की सौगात मिलने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का और अन्य गणमान्य नेताओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया है और उत्तराखंड की जनता के लिए जो यह सौगात मिली है इसका आभार प्रकट किया है।
