November 21, 2024

7 दिवसीय हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग पर्यटन मेला 14 सितंबर से शुरू,प्रथम दिवस कवि को दी जायेगी श्रद्धांजलि।

 

 

जनपद चमोली के पोखरी में 14 सितम्बर से 7 दिवसीय 16वाँ हिमवंत कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग पर्यटन शरदोत्सव मेले का उद्घाटन किया जाएगा ।जिसमें प्रथम दिवस पर महान कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।


नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने बताया द्वितीय दिवस पर15 सितंबर को शरदोत्सव मेले का विधिवत शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व भाजपा के बद्रीनाथ विधानसभा के पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के द्वारा किया जाएगा ।
मेले में मुख्य आकर्षण चरखी, सर्कस, झूले, लाटरी, क्रॉस कंट्री रेस वॉलीबॉल प्रतियोगिता विभिन्न विभागों की स्टाल स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य कैंप, हंस फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य कैंप, शिवा इंटरनेशनल द्वारा स्वास्थ्य कैंप, समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग शिविर, सांस्कृतिक संध्या की लोक गायक और गायिका मीना राणा ,गजेंद्र राणा, पम्मी नवल, रामेश्वरी भट्ट, आरती गुसाई ,अमित खरे, रोहित चौहान सहित तमाम स्थानीय कलाकार एवं महिला मंगल दलों की कार्यक्रम एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद ने कहा इस वर्ष का मेला भव्य होगा जिसमें स्वास्थ्य कैंप तथा सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे अधिक से अधिक का लाभ उठाएं और मेले की शोभा बढ़ाएं ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!