हरेला पर्व पर “मिशन हरियाली ही हरियाली” के तहत रोपे गये 300 बांज के पौधे




गौचर:महिला मंगल दल युवाओं ने वन पंचायत की भूमि भट्टनगर में केदारनाथ वन प्रभाग के साथ मिलकर हरेला पर्व के तहत वृहद वृक्षारोपण रोपण का कार्यकाल आयोजित किया।
“मिशन हरियाली ही हरियाली” के संरक्षक हरीश नयाल व युवाओं ग्रामीणों ने मिलकर लगभग 300 से अधिक बांज के पौधों का पौधारोपण किया, जो निरंतर चलेगा ।
भट्टनगर के ग्रामीणों ने इस वर्ष 1000 से अधिक पौधों को रोपित करने का लक्ष्य रखा है। जिसे संरक्षित करने की भी प्रण लिया गया।
मिशन हरियाली ही हरियाली के संरक्षण हरीश नयाल ने बताया कि वृहद वृक्षारोपण का लक्ष्य क्षेत्र में हरियाली फैलाना व पर्यावरण को संरक्षण करना है। जिसमे युवाओ व महिलाओ की महत्वपूर्ण भूमिका है।
