धनारी पुजारगांव में नशे के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को दिलाई गई शपथ
वाइब्रेंट विलेज झाला में शादी समारोहों में शराबबंदी,
उत्तरकाशी।
जनपद उत्तरकाशी में नशे के खिलाफ अभियान को व्यापक रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में वाइब्रेंट विलेज झाला गांव में ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें गांव में होने वाले मांगलिक, सार्वजनिक एवं निजी कार्यक्रमों में शराब परोसने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि कोई व्यक्ति या परिवार शादी–समारोह अथवा अन्य कार्यक्रमों में शराब परोसता पाया गया तो उस पर ₹21 हजार का अर्थदंड लगाया जाएगा। साथ ही संबंधित परिवार का सामाजिक बहिष्कार भी किया जाएगा।
ग्राम प्रधान अभिषेक रौतेला ने बताया कि सामाजिक सुधार की दिशा में ग्राम सभा द्वारा अवैध शराब की बिक्री पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है तथा इसकी निगरानी की जिम्मेदारी महिला मंगल दल को सौंपी गई है।
वहीं दूसरी ओर, उत्तरकाशी पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय के निर्देशन में संचालित “अभया” अभियान के तहत धनारी–पुजारगांव में “महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण” शिविर का आयोजन किया गया। पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में पुजारगांव, दरमाली, गंवाणा एवं देवली गांव की महिलाओं तथा राजकीय इंटर कॉलेज पुजारगांव की छात्राओं को महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा एवं नशामुक्ति के प्रति जागरूक किया गया।
इस दौरान महिलाओं और छात्राओं ने एकजुट होकर समाज से नशे को समाप्त करने तथा अपने-अपने गांवों में शादी–समारोह के दौरान शराब को प्रतिबंधित करने की शपथ ली। पुलिस प्रशासन ने महिलाओं से नशे के खिलाफ अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील
