December 22, 2024

युवक ने नदी में लगाई छलांग, रेस्क्यू टीम का सर्च अभियान जारी

Youth jumped into the river, rescue team’s search operation continues

जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से सटे जोशियाड़ा झूला पुल से शनिवार दोपहर को एक युवक भागीरथी नदी में कूद गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ की सर्च ऑपरेशन अभियान टीमें मौके पर पहुंची और युवक के शव की तलाश में जुट गई।

बताया जा रहा है कि नदी में कूदने वाला 25 वर्षीय संदीप उर्फ शमी निवासी सौरा भटवाड़ी, चुंगी बड़ेथी के समीप मोटर वर्कशॉप में वाहन धुलाई का काम करता था। शनिवार सुबह को वह रोजाना की भांति काम पर गया था, लेकिन दोपहर में अचानक उसने खुदकुशी का कदम उठा लिया।

जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे युवक जोशियाड़ा झूल पुल के ऊपर गया और वहां से भागीरथी नदी में छलांग दी।

मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व आपदा कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने जोशियाड़ा झील में बोट के सहारे सर्च अभियान चलाया। फिलहाल युवक की खोजबीन जारी है।

युवक बड़ेथी में ही निवास कर रहा था। युवक ने नदी में छलांग क्यों लगाई, इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है। मौके से कागजात भी मिले हैं, जिससे युवक की पहचान हो पाई।

बता दें कि इसी माह भागीरथी में तीन लोग नदी में कूदकर अपनी जान दे चुके हैं। इससे पहले 20 अगस्त को जोशियाड़ा का दलवीर गुसांई और ज्ञानसू में प्रमिला देवी की लाश भागीरथी से बरामद की जा चुकी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!