युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर, क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर



रुड़की। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज और विकेट कीपर ऋषभ पंत को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। जिसके बाद क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। बता दें कि ऋषभ पंत का परिवार मूलरूप से पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील का रहने वाला है और वर्तमान समय में रुड़की के अशोक नगर ढंढेरा में रहते है। यही से पंत ने क्रिकेट के गुर सीखे, और क्रिकेट की दुनिया मे शिखर तक पहुँचे।

वहीं क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार जताया है। उनका कहना है कि पंत एक युवा खिलाड़ी है और कई खिलाड़ी उनको अपना आयडल भी मानते है, खेल और स्वास्थ्य में ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर युवा प्रोत्साहित होंगे।
बता दें कि सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री ऑफिशियल पेज द्वारा जानकारी दी गई कि भारत के बेहतरीन क्रिकेट खिलाडियों में से एक, युवाओं के आदर्श और उत्तराखण्ड के लाल Rishabh Pant जी को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन- स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “राज्य ब्रांड एंबेसडर” नियुक्त किया है।

