कल चमोली दौरे पर रहेंगे युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी


रिपोर्टर- संदीप कुमार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल अपने एक दिवसीय चमोली दौरे पर पहुंच रहे हैं। जिसको लेकर भाजपा के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। उनके द्वारा जगह-जगह पोस्टर और बैनर के साथ ही मुख्यमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली गई है।



बता दें मुख्यमंत्री युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रतिभाग करने के लिए कल गोपेश्वर पहुंचेंगे। युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रतिभाग करने के बाद पीजी कॉलेज गोपेश्वर के सभागार में कार्यकर्ताओं और जनता मिलन का कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। वही मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से अपनी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी है।
