November 10, 2024

वाह रे वन विभाग खुद के घर की आग कंट्रोल नहीं कर पाया,जला डाला वन चेतना केन्द्र का ग्लास हाउस

 

Wow, the forest department could not control the fire of its own house, burnt the glass house of Van Chetna Kendra.

नई टिहरी। बीते दिन डीएफओ टिहरी के आवास तक जंगल की आग पंहुचने की घटना सामने आई है। भड़कती वनाग्नि जिला न्यायालय के समीप पहुंची पंहुचने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

वंही नई टिहरी के पिकनिक स्पॉट के समीप बने वन विभाग के वन चेतना केंद्र का ग्लास हाउस जंगल की आग से जलकर हुआ स्वाह हो गया है।

सवाल इस बात का है कि डीएफओ आवास तक आग पंहुचने तक का इंतजार क्यों किया गया। वन महकमे के अधिकारी व कर्मचारी क्या कर रहे थे? वनाग्नि कंट्रोल करने के बड़े बडे़ दावे क्यों फेल हो गये। आखिर जब वन महकमा खुद की सम्पति को वनाग्नि से बचाने में विफल रहा है तो वह क्षेत्रों में वनाग्नि कंट्रोल कैसे करेगा यह बात वन महकमें पर सवालिया निसान लगाता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!