वर्ड रिकार्ड:दून के हरिराम कोहली मेमोरियल अस्पताल में 105 वर्षीय वृद्धा के कूल्हा का सफल प्रत्यारोपण



देहरादून: दून के हरिराम कोहली मेमोरियल अस्पताल के चिकित्सकों ने 105 वर्षीय वृद्धा का कूल्हा प्रत्यारोपण किया। कूल्हा प्रत्यारोपण के बाद महिला स्वस्थ है और वाकर के सहारे चल रही हैं।
कौलागढ़ निवासी बिप्ता देवी की कुछ दिन पूर्व बाथरूम में गिरने से कूल्हे की हड्डी टूट गई थी। जिससे वह चल नहीं पा रही थीं। स्वजन ने उन्हें हरिद्वार रोड स्थित हरिराम कोहली मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर हड़्डी रोग विशेषज्ञ डा. तुषार कोहली ने वृद्धा की सफल सर्जरी की। डा. कोहली ने बताया कि स्वजन ने महिला की उम्र 105 साल बताई है। इस उम्र में सर्जरी करना बहुत कठिन होता है। इसमें ब्लड का काफी नुकसान होता है। ऐसे में यह काफी रिस्की हो सकता है। बताया कि सर्जरी इस तरह से प्लान की कि कम से कम समय लगे और ब्लड का नुकसान कम से कम हो। क्योंकि इस उम्र में व्यक्ति के शरीर में खून की मात्रा कम रहती है। महिला का कूल्हा प्रत्यारोपण 20 मिनट में किया गया।



अस्पताल के वरिष्ठ आर्थो सर्जन डा. हरीश कोहली ने कहा कि डा. तुषार ने जो सर्जरी की, वह काफी जटिल है। बताया कि अस्पताल में सर्जरी आधुनिक तरीके से की जाती है। उन्होंने कहा कि 105 साल की महिला की सर्जरी के लिए लिम्का व गिनीज बुक आफ रिकार्ड में भी आवेदन किया जाएगा।
