July 6, 2025

परमपूज्य श्री भोले जी महाराज की प्रेरणा से शिव मंदिर रिठाली में हर्षोल्लास से मनाया श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह

 

With the inspiration of His Holiness Shri Bhole Ji Maharaj, Shri Ram Mandir Pran Pratistha Ceremony was celebrated with great enthusiasm at Shiv Mandir Rithali.

सम्भल। परमपूज्य श्री भोले जी महाराज एवं माता श्री मंगला जी की प्रेरणा से सम्भल जिला के शिव मंदिर रिठाली में भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित रामभक्तों ने प्रातः जयश्री राम का उदघोष करते हुए गांव में रैली निकाली तथा यज्ञ-हवन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात भजन-कीर्तन का भक्तों ने आनंद लिया। बाद में बड़े पर्दे पर अयोध्या से श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया गया।भगवान श्री राम की आरती के बाद सभी भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया।

शाम को पूरे मंदिर परिसर को बल्बों और झालरों से सजाया गया। गांव के रामभक्तों और माता-बहनों ने अपने-अपने घरों के साथ-साथ मंदिर परिसर में भी दीपक जलाये तथा आतिशबाजी करके दीपावली का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में में पत्रकार एवं श्री हंसलोक आश्रम, छतरपुर दिल्ली के सेवक भागेश कुमार त्यागी, ग्राम प्रधान नवतेज कुमार उर्फ नितिन, त्यागी स्पोर्ट्स स्कूल के संचालक भोलेसिंह त्यागी एवं उनके शिष्य, यज्ञाचार्य अभिनय आर्य, भाजपा नेता संजीव त्यागी, सौरभ कश्यप, ऋतिक कुमार, विकास त्यागी, चौ.राजपाल सिंह, चौ.यू.पी. सिंह, अतुल त्यागी, विनीत शर्मा, अनुज शर्मा खग्गूपुरा, डा.राजकुमार त्यागी, श्रीनिवास, लल्लूसिंह, मा.महेश त्यागी, मा.रामवीरसिंह, मा. अलखराज, सतपाल सिंह, मा.विजयपाल त्यागी, प्रहलाद सिंह, अरुण त्यागी, नवनीत कुमार, अरविंद कुमार, गौरव कुमार, लक्षित त्यागी, मनु त्यागी, वंश त्यागी, मोहित कुमार तथा नरेश कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। ???

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!