February 10, 2025

रौता के ग्रामीणों ने पेयजल समस्या के चलते उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

   

 

Villagers of Rauta gave memorandum to Deputy District Magistrate due to drinking water problem

ग्राम पंचायत रौता के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान बीरेंद्र राणा के नेतृत्व में पोखरी तहसील में पहुंचकर उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता का पेयजल आपूर्ति को लेकर ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने ज्ञापन माध्यम से कहा चार माह से रौता गांव में पेयजल की आपूर्ति नही हो पा रही है।जल संस्थान पोखरी को कई बार मौलिक और लिखित रूप में शिकायत की गई है।समस्या जस की तस बनी हुई है। जिसके कारण तीन सौ परिवारों को पेयजल व मवेशियों के लिए पानी की आपूर्ति प्राकृतिक स्रोतों करने पड़ रहा है। बारिश न होने के कारण उन स्रोतों पर भी पानी की कमी हो रही है। जिसके कारण भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
जिस पर उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने जल संस्थान को ग्रामीणों की पेयजल समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बीरेंद्र राणा, जिला पंचायत सदस्य अनुप चन्द्र रौतियाल,उर्मिला देवी,सुनीता देवी,आशा देवी,कमला देवी,अनिता देवी विमला देवी,मंजू देवी,अनुसूया देवी, पुष्पा देवी कविता देवी,सीमा देवी सहित तमाम महिला मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!