उत्तराखंड में अगले 5 दिनों तक बदला रहेगा मौसम का मिजाज
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है सुबह से ही उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल रही है जिसके चलते पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की स्थिति भी बनी हुई है. जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
मौसम विभाग की माने तो अभी अगले 5 दिनों तक उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है. साथ ही कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. वही पहाड़ों में हो रही भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर आ सकती है जिसके चलते नदी और नालों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के भी निर्देश दिए गए हैं।
